जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में 28 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक छुट्टी रहेगी. अगर आप व्हीकल फैक्ट्री और व्हीकल प्रीपरेशन एंड डिस्पैच (फाइनल) विभाग में काम करते हैं तो इसमें एक दिन और जोड़ दीजिए, यानि दो जनवरी तक मौज कीजिए. इस बारे में शुक्रवार को कंपनी प्रबंधन की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें 28 से लेकर दो जनवरी के बीच की छुटि्टयों के बारे में जानकारी दी गई है. कंपनी के सर्कुलर में बताया गया है कि 28, 30 और 31 दिसंबर को ब्लॉक क्लोजर रहेगा. 29 दिसंबर को संडे होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश है. इतने ब्लॉक क्लोजर होने के चलते अब तो आप जान ही गये होंगे कि ब्लॉक क्लोजर, तब लिया जाता है, जब कंपनी का डिमांड कम होता है और काम नहीं होता. प्रबंधन ने यूनियन के साथ यह समझौता कर रखा है कि काम नहीं होने के चलते कंपनी साल में 54 ब्लॉक क्लोजर ले सकती है. आजकल हर वित्तीय वर्ष में क्लोजर की संख्या 50 के करीब चली ही जाती है. क्लोजर के चलते स्थायी कर्मचारियों को पूरा पैसा मिलता है, लेकिन इसमें उनकी छुटि्टयां समायोजित हो जाती है. मसलन कंपनी ने एक वित्तीय वर्ष में 50 क्लोजर लिया, तो 25 छुटि्टयों के पैसे कंपनी प्रबंधन देती है और 25 छुटि्टयां कर्मचारियों की छुटि्टयों से समायोजित होता है. पुराने कर्मियों के पास तो इनती छुटि्टयां होती है कि वह समायोजित हो जाये, मगर नये कर्मचारियों के पास छुट्टी नहीं होने से वेतन के कटने का खतरा बना रहता है. वैसे कंपनी ने लीव बैंक का भी प्रावधान कर रखा है।
1 जनवरी को भी छुट्टी, मगर वजह बिजनेस नहीं होना
कंपनी की ओर से जारी दूसरे सर्कुलर में बताया गया है कि एक जनवरी को भी पूरा प्लांट बंद रहेगा. इसकी वजह बिजनेस रिक्वारमेंट कम होना बताया गया है. सर्कुलर के अनुसार कंपनी इस छुट्टी के बदले भविष्य में कर्मचारियों से एक दिन काम करा सकती है. इसके लिए बाद में सर्कुलर जारी होगा. यही नहीं व्हीकल फैक्ट्री और व्हीकल प्रीपरेशन एंड डिस्पैच (फाइनल) विभाग में दो जनवरी को भी छुट्टी दी गई है. व्हीकल फैक्ट्री के अलावा दूसरे डिवीजन के कर्मचारियों को दो जनवरी को अपने संबंधित शिफ्ट में रिपोर्ट करने को कहा गया है, जबकि व्हीकल फैक्ट्री के कर्मचारियों को तीन जनवरी को रिपोर्ट करना है।