जमशेदपुर : टाटा मोटर्स लीव बैंक कमेटी की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। जिसमें लीव बैंक की वर्तमान स्थिति एवं लेखा जोखा पर चर्चा की गई। बैठक में लीव बैंक के चेयरमैन जे दास , सचिव वर्सिल सहाय , यूनियन प्रतिनिधि एचएस सैनी , बीके शर्मा , प्रकाश विश्वकर्मा आदि शामिल थे। बताया गया कि विगत वर्ष 2024 में कुल 37 जरूरतमंद लोगों को लीव बैंक का लाभ दिया गया। इस प्रकार कुल 1446 छुट्टियां उपरोक्त लाभुकों के बीच बांटा गया। उपरोक्त 37 लाभुकों के बीच न्यूनतम 5 दिन एवं अधिकतम 90 दिनों की छुट्टियों का लाभ दिया गया।
जानिए क्या है लीव बैंक…
वैसे कर्मचारी जो लंबे समय से बीमार है , जो ड्यूटी जाने में असमर्थ हैं उन्हें लीव बैंक से जरूरत के हिसाब से कमेटी द्वारा विचार कर छुट्टियों का लाभ दिया जाता है। वर्तमान में लीव बैंक के पास लगभग 12000 लीव उपलब्ध है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी वर्ष जो कर्मचारी स्थाई होंगे उन्हें भी लीव बैंक का सदस्य बनाया जाएगा। फलस्वरूप उनके लीव में से एक दिन का पीएल लीव बैंक में जमा लिया जाएगा। जिसका लाभ विपरीत परिस्थितियों में मजदूरों को मिलेगा। वहीं यह भी निर्णय लिया गया कि लीव बैंक का बैंक बैलेंस संतोषजनक होने के कारण इस वर्ष पुराने सदस्यों का लीव जमा नहीं लिया जाएगा। यहां यह बताना जरूरी है कि लीव बैंक में स्थापना काल से अबतक महज दो बार अर्थात प्रति मजदूर दो दिन का ही लीव आजतक जमा लिया गया है। इस प्रकार लगभग 12000 लीव बैंक के पास जमा है।