जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह एवं अन्य शिक्षा मंत्री रहे स्वर्गीय रामदास सोरेन के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दिये तथा स्वर्गीय सोरेन के परिवारजनों से मिले। श्री सिंह ने कहा कि स्वर्गीय रामदास सोरेन सहज , सरल और सुलभ उपलब्ध रहने वाले नेता थे। गरीब गुरबा लोगों के लिए वो हमेशा तत्पर रहते थे।
अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि स्थानीय होने के नाते रामदास दा से बीच – बीच में मुलाकात होता था। उनका अकास्मिक निधन घोड़ाबांधा , पार्टी और परिवार के लिए बड़ी क्षति है। शुक्रवार को घोड़ाबांधा स्थित उनके आवास पर संस्कार भोज में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह समेत राज्य भर के अनेक नामचीन हस्तियां शामिल हुये।