जमशेदपुर : टाटा स्टील के रिटायर कर्मचारी सरदार मनमोहन सिंह की पत्नी की मौत आज सड़क हादसे में बुंडू में हो गई. घटना में मनमोहन का भतीजा सुखदीप सिंह और भाभी भी घायल हो गई हैं. दोनों का ईलाज रांची में चल रहा है. घटना के समय मनमोहन अपनी कार से पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रांची जा रहे थे. इस बीच ही हादसा हो गया.
कदमा के थे रहने वाले
मनमोहन सिंह कदमा गौतम अपार्टमेंट में रहने वाले हैं. टाटा स्टील से सेवानिवृत होने के बाद विश्वकर्मा टेक्निकल इंस्टिट्यूट में वे अपनी सेवा दे रहे हैं. कार का नंबर के माध्यम से रामगढ़िया सभा के महासचिव और कदमा गुरुद्वारा कमेटी के ट्रस्टी सरदार ताजबीर सिंह कलसी को घटना की जानकारी मिली. हादसे में मौत पर रामगढ़िया सभा के प्रधान सरदार केपी एस बंसल, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान बलदेव सिंह, पूर्व महासचिव सुखविंदर सिंह, कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने शोक व्यक्त किया है.