जमशेदपुर : शहर की सामाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान की ओर से 22 मार्च, शुक्रवार को टेल्को रीक्रिएशन क्लब में वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में टाटा मोटर्स के कर्मियों समेत शहर के कई स्थानों के सम्मानित रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, इसमें कई महिलाऍ भी शामिल रही। शिविर में 103 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी, विशिष्ट अतिथि टाटा कमिंस प्लांट हेड रामफल नेहरा, टाटा मोटर्स एडमिन हेड वी एन सिंह, टाटा मोटर्स डीजीएम टाउन हेड रजत सिंह, मुस्कान संरक्षक पप्पू सिंह, समाजसेवी शिव शंकर सिंह, भारत भूषण सिंह, पंकज पटेल, चंचल लकड़ा, विवेक विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव, टीएसपीडीएल यूनियन के त्रिदेव सिंह, उमेश पांडे समेत कई गणमान्य अधिकारी मौजूद होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी ने कहा कि मुस्कान तनाव कम करने के साथ-साथ खुदकुशी रोकने को लेकर कई वर्षों से प्रयासरत है, जो सराहनीय कदम है।इसे सफल बनाने में संस्था मुस्कान के अध्यक्ष शशि कुमार, मिश्रा, संयोजक प्रदीप कुमार सिंह, काउंसलर महासचिव बिजेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, संजय प्रसाद, राजकुमार सिंह, कौशलेस तिवारी, राजेश राय, राजेश पांडेय, बबलू चौबे, उपेंद्र शर्मा, प्रेम कुमार, धनंजय कुमार, रोहन राज आदि सक्रिय रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
टेल्को : मुस्कान के रक्तदान शिविर में 103 रक्त यूनिट संग्रह
Advertisements