जमशेदपुर : बिरसानगर सन्डे मार्केट में बिरसा सेवा दल पंचायत समिती एवं विकास स्वलम्बी सकारी समीती के द्वारा 148 वाँ बिरसा जयंती एवं झारखण्ड स्थापना दिवस मनाया गया जिस में सुबह भगवान बिरसा मुण्डा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं खिचडी एवं कम्बल का वितरण किया गया एवं संध्या में अतिसबाजी किया गया.
इस दौरान में मुख्य रूप से निम्लीखत लोग उपस्तिथ हुये, मनोज लकड़ा, संतोष सांडिल जयसिंह मुण्डा, कालिया लोहार, राजू कर्मकार, गोपाल लोहार, अमित राम, रोनालड, मोहन लोहार, किश्र्ना कर्मकार, डेविट वाथ, गणेश गौंडर,
शुभांकर सिकदर, सूरज प्रमाणिक, जितेन्द्र सिंह, दसरत मुंडा, प्रकाश कोया एवं संकर कर्मकार, रोहित राज, अभिषेक तिवारी सभी उपस्तिथ थे।
Advertisements