जमशेदपुर : पोटका के सात मजदूर तमिलनाडु के मदुरई में रोजगार की तलाश में गए थे और उन्हें वहां बंधक बना लिया गया था। मजदूरों द्वारा वीडियो फोटो जारी करते हुए सहयोग की अपील कर रहे थे कि उन लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके बाद सामाजिक संगठन भी बचाव के लिए सामने आये और वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रशासन के लोग सात मजदूरों को बचाने में लग गए। जिसके पश्चात तमिलनाडु के मदुरई के डीएसपी स्वयं कैप कंपनी में छापामारी करते हुए इन सात मजदूरों को रिहा करवाया।
जिसके पश्चात सभी का टिकट बनाकर ट्रेन का माध्यम से जमशेदपुर भेजा गया। सात मजदूरों ने जमशेदपुर पहुंचते ही पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की के द्वारा रेलवे स्टेशन पहुंचकर मजदूरों को अपने साथ में गाड़ी का माध्यम से थाना लाया गया। जहां उनके परिवार जनों को सौंप दिया गया। मजदूरों ने संकल्प लिया कि हम दूसरे राज्य में रोजगार के तलाश में नहीं जाएंगे।