जमशेदपुर : झारखण्ड की भ्रष्ट हेमंत -कॉंग्रेस की सरकार की अपने ही राज्य की जनता से वादा खिलाफी करना और जनता के विरोध पर आँसू गैस के गोले, लाठी से पीटवाना पानी के प्रेशर से मारना राज्य के हर कोने पर प्रशासन के बल पर दमन करना ये साफ़ तौर पर सरकार के निकम्मेपन का परिचय है. हेमंत सरकार का डर साफ़ तौर पर दर्शाता है कि उनके दिन अब पूरे हुए. ऐतिहासिक महाघेराव भाजपा कार्यकर्ताओं के जोश और दिलेरी के कारण सफल रहा. हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष बलबीर मंडल ने भी अपने युवा साथियों के साथ इस महाघेराव में साथ दिया।
Advertisements