जमशेदपुर : बिष्टुपुर में वाटर प्लांट में बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जला पूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का निर्माण ठप हो गया था। इसके विरुद्ध बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने आवाज उठाई थी। मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की गई थी। इसके बाद फिल्टर प्लांट का निर्माण फिर से शुरू कर दिया गया है। भाजपा नेता सुबोध झा ने बताया कि एक करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से यह फिल्टर प्लांट बन रहा है। उन्होंने बताया कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के वाटर प्लांट में नई मोटर लगा दी गई है। नई मोटर लगने के बाद बुधवार से जलापूर्ति फिर शुरू हो गई है। अभी गंदे पानी की जलापूर्ति की जा रही है। फिल्टर प्लांट बनने के बाद शुद्ध पानी की जलापूर्ति होगी।
Advertisements