- स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड ने संविदा पर चयनित 187 अभ्यर्थियों को जिला स्तरीय समारोह में सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- राज्य सरकार रोजगार को लेकर संवेदनशील, सभी विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया जारी
- टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री, झारखंड, विधायक बहरागोड़ा एवं विधायक जुगसलाई, जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, एसडीएम धालभूम, सिविल सर्जन समेत अन्य हुए शामिल
जमशेदपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिला में संविदा पर नियुक्त 187 अभ्यर्थियों को समारोहपूर्वक नियुक्ति पत्र सौंपा गया। टाउन हॉल, सिदगोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी एवं शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन विशेष रूप से शामिल हुए । इस अवसर पर विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती एवं विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज कुमार समेत गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए । मौके पर नव नियुक्त
- 130 ANM-RCH
- 37 Staff Nurse
- RCH, 3 GNM-CHC NCD Clinic
- 12 Pharmacist-RBSK
- 1 Social Worker,
- 1 Ophthalmie Assistant
- 3 Nutritional Counselor-MTC को नियुक्ति पत्र सौंपा गया स्वास्थ्य मंत्री ने जिला के तीन स्वास्थ्य केन्द्रों यथा लावजोड़ा पीएचसी, पटमदा, घोड़ाबांधा पीएचसी एवं पोटका के आसनबनी पीएचसी में लेबर रूम एवं कोल्ड चेन का उद्घाटन किया । साथ ही पूरे राज्य में हाट-बाजार स्वास्थ्य शिविर अभियान का भी शुभारंभ किया ।
स्वास्थ्य व्यवस्था में बेहतरी सरकार की प्राथमिकता
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधारभूत संरचना निर्माण के साथ-साथ राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक चिकित्सक एवं पारामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है। इसी के तहत जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है। सरकार राज्य के हर व्यक्ति तक शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि राज्य की स्वास्थ्य सेवायें तथा व्यवस्था पूरे देश में सबसे बेहतर हो, इस दिशा में काम किया जा रहा है । उन्होने कहा कि जिस राज्य का शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हो जाए उस राज्य को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता ।
स्वास्थ्य मंत्री ने नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए नयनियुक्त कर्मियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वह्न करें तथा सेवा भाव से कार्य करें। उन्होने राज्य के सभी चिकित्सा कर्मी को निर्देश दिया कि मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार रखें, अनुशासन के साथ कार्य करें। राज्य सरकार स्वास्थ्य कर्मी की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, निर्भिक होकर अपने कर्तव्य स्थल पर कार्य करें ।
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने भी राज्य में रिक्त पदों पर बहाली को लेकर सरकार का संकल्प दोहराया। साथ ही कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की दिशा में प्राथमिकता से कार्य कर रही है । जिला स्तर पर चौकीदार नियुक्ति हो या संविदा पर पारामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति के अलावा शिक्षा विभाग के माध्यम से जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा तथा सामान्य शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने की जानकारी दी । उन्होने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा में बहुत लगन से कार्य करने की आवश्कता है, जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वह्न करें ।
विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती ने घाटशिला अनुमंडल में किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस सेंटर तथा गुड़ांबांदा प्रखंड में स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना कराने को लेकर अपने विचार रखे। उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा को और सुदृढ़ किए जाने की आवश्यकता है, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी समय पर आएं, मरीजों को उचित परामर्श दें ।
विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अल्ट्रासाउँड के लिए शहर आना पड़ता है। उन्होने ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों में अल्ट्रासाउँड मशीन लगाने की मांग रखी । साथ ही नवनियुक्त चिकित्सा कर्मियों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।