जमशेदपुर : ईया फाउंडेशन ने आज अपनी दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें सेवा, एकजुटता और सामाजिक जिम्मेदारी के अपने संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जिनमें विशेषकर टाटा स्टील और युमाडो के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। इस शिविर में कुल 152 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के अध्यक्ष टुन्नू चौधरी थे, जिन्होंने युवाओं के इस प्रयास की सराहना की और ईया फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया, जिनमें सम्मिलित हैं —
• कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सोनकर
• झामुमो नेता महावीर मुर्मू
• झामुमो नेता गोल्डी तिवारी
• सेंट्रल गुरुद्वारा सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह
• समाजसेवी इंद्रजीत सिंह
• झामुमो के युवा नेता सिमरन भाटिया
• सरायकेला-खरसावां के युवा जिला अध्यक्ष उदित यादव
• उपकरण अनुरक्षण विभाग प्रमुख सतीश गणपति
• स्पेयर निर्माण विभाग प्रमुख रमेश बाबू
• टाटा स्टील के अन्य वरिष्ठ प्रबंधन के अधिकारीगण, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से युवाओं का उत्साह बढ़ाया।
साथ ही, टाटा वर्कर्स यूनियन के कई वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से — संज़ीव तिवारी, नितेश राज, अमोद दुबे, मनोज मिश्रा, मनोज यादव, बंटी पांडेय, चंदन, गौरव कबर्ता, श्याम नंदा, गुंजन वर्मा, तथा यूनियन की कई अन्य समिति के सदस्य भी सम्मिलित हुए।
ईया फाउंडेशन के इस सफल आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रमुख सहयोगी सदस्य थे — रोहित, अमन, मोंटी, आदित्य, मनमोहन तिवारी, अनुराग, प्रिय रंजन, आकाश, मयूर पटेल, सुमित, पंकज, अफ़रोज़, राजीव पांडेय, बंटी, चिक्कू, मोहित, विकाश पासवान,आकाश,सब्बे,निखिल, संजय हरिपाल, अरविंद।
ईया फाउंडेशन के संस्थापक दीपक मिश्रा ने सभी अतिथियों, रक्तदाताओं और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा
“यह रक्तदान शिविर हमारी सामूहिक शक्ति और युवाओं के समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक है। टाटा स्टील, युमाडो, हमारे सभी अतिथि, यूनियन के साथी, हमारे सदस्य और सभी साथियों का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने हमेशा हमारे सफर को सार्थक बनाया। कुल 152 यूनिट रक्त का संग्रह इस बात का प्रमाण है कि हमारी युवा पीढ़ी समाज के लिए समर्पित है। यह तो बस शुरुआत है, हम आगे भी समाज के लिए इसी तरह कार्य करते रहेंगे।” ईया फाउंडेशन ने पिछले दो वर्षों में युवाओं को समाजसेवा के लिए प्रेरित करने और उन्हें संगठित करने का कार्य किया है, और यह कार्यक्रम इस मिशन को और अधिक सशक्त करता है।
