जमशेदपुर : सांसद बिद्युत बरण महतो ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर सुरदा माइंस के लिए एनवायरमेंट क्लीयरेंस यथाशीघ्र प्रदान करने का आग्रह किया। उल्लेखनीय की 4 वर्षों से सूरदा माइन्स वन एवं पर्यावरण की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण बंद पड़ी है।
जिसके कारण मुसाबनी का कंसंट्रेटर संयंत्र भी बंद पड़ा है और हजारों की संख्या में मजदूर बेरोजगार हैं । आज सांसद श्री महतो ने इस बाबत केंद्रीय मंत्री श्री यादव को ज्ञापन सौंप कर इस संबंध में कहा कि सूरदा माइन्स के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस दिया जा चुका है और जैसे ही एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिल जाता है यह माइंस चालू हो जाएगी। वार्ता के क्रम में केंद्रीय मंत्री ने सांसद महतो को सूचित किया इस संबंध में संबंधित कागजात राज्य सरकार के द्वारा अत्यंत विलंब से उनके मंत्रालय को प्राप्त हुआ है।
उन्होंने सांसद महतो को आश्वस्त किया कि अब इसमें बिल्कुल विलंब नहीं होगा और आवश्यक कार्रवाई करते हुए इसे यथाशीघ्र केंद्रीय सचिव के पास इसे प्रेषित करेंगे। सांसद महतो ने इसके पश्चात वन एवं पर्यावरण विभाग केन्द्रीय सचिव लीना नंदन से भी मुलाकात की। और उक्ताशय का ज्ञापन उन्हें भी समर्पित किया।
केंद्रीय सचिव ने उन्हें अआश्वस्त किया कि सारी प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर दी जाएगी एवं इसे राज्य सरकार को भी सूचित कर दिया जाएगा। सांसद महतो ने यह उम्मीद व्यक्त किया है की की आने वाले निकट भविष्य में सुरदा माइंस प्रारंभ होगा और जल्दी लोगों को रोजगार मिलेगा।