जमशेदपुर : दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी ने अपने संस्थापक सर दोराब जी टाटा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दिनांक 23 सितंबर को अपना 107 वाँ स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर न्यू इंडिया एश्योरेंस जमशेदपुर शाखा के मुख्य प्रबंधक निर्वाण बारा ,आदित्य पुर शाखा के मुख्य प्रबंधक सोनल टेटे एवं न्यू इंडिया परिवार के समस्त कर्मचारीयों ने जमशेदपुर स्थित सर दोराबजी टाटा पार्क में दोराबजी टाटा एवं मेहरबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कंपनी की स्थापना एवं पुनरुत्थान में उनके योगदान के लिए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर आभार व्यक्त किया।
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की स्थापना सर दोराबजी टाटा ने 1919 में की थी। यह एक सरकारी स्वामित्व वाली बहुराष्ट्रीय सामान्य बीमा कंपनी है और सकल प्रीमियम संग्रह के आधार पर भारत की सबसे बड़ी राष्ट्रीयकृत सामान्य बीमा कंपनी है। 1973 में अपने राष्ट्रीयकरण के बाद इस कंपनी की शाखाएं दुनिया के 25 देशों में हैं एवं इसका मुख्यालय मुंबई में है।
इस अवसर पर जमशेदपुर एवं आदित्य की न्यू इंडिया शाखा से पंकज कुमार , अजीत पंजियार , अमरलाल, अमितेश कुमार , सूरज डे, जॉयलेख बनर्जी, कुशल कुमार , राजेश पांडेय, राजेश टुडू , नविता कुमारी , राजेश भगत , रामेश्वर भगत , जेपी सिंह , सुनीता मुखी ललिता देबी सहित कई अन्य कर्मी दल शामिल थे।
