JAMSHEDPUR : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित यशस्वी जन-जन के नेता आर के सिंह का उनके आवासीय कार्यालय पर आप सबों के प्रिय नेता अमित सिंह और संतोष ठाकुर के नेतृत्व में ट्रांसमिशन डिविजन के मेंटेनेंस ,टूल रूम, क्वालिटी, एन एम आईसी एवं पीपीसी के पूरी टीम के साथ पुष्प कुछ देकर एवं अंग वस्त्र देकर उनका सम्मान किया गया एवं ढेर सारी बधाइयां दी गई ।


Advertisements
