जमशेदपुर : मीलादुन्नबी का चांद दिखने के बाद अकीदत व एहतराम के साथ 14 वां संयुक्त जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जायेगा.इस अवसर पर मानगो गांधी मैदान से विशाल जुलूस निकाला जायेगा जुलूस साकची आमबगान से होकर घातकीडीह सामुदायिक भवन मैदान में समाप्त होगा.आयोजन को लेकर शुक्रवार को तंजीम अहले सुन्नत व जमात की बैठक मदरसा फजूल उलूम स्थित हाल में आयोजित की गई.बैठक में मजलीसे शूरा और इंतेजामिया के लोगों ने शिरकत की।
बैठक में पैगम्बर मुहम्मद साहब की शान में शानदार और भव्य मुत्तहिदा जुलूस-ए-मोहम्मदी शानदार तरीके से निकालने और ईद मिलादुन्नबी की तैयारीयो पर चर्चा की गई.बैठक में तंजीम के जनरल सेक्रेटरी प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती जियाउल मुस्तफा कादरी ने बताया की चांद दिख जाने के बाद जुलूस-ए-मोहम्मदी की तिथि का अधिकारिक एलान किया जायेगा. जुलूस का नेतृत्व हर साल की तरह इस साल भी तंजीम अहले सुन्नत व जमात द्वारा किया जाएगा.रबीउल अव्वल का चांद दिख जाने के बाद शहर के ओलमा,मस्जिद कमेटीया और शहर के प्रमुख बुद्धिजीवी इस पर अंतिम फैसला लेंगे.मस्जिद, मदरसा और मोहल्लों में नबी की शान में लिखे बैनर लगाये जायेंगे और विद्युत सज्जा की जायेगी।
बैठक में मुख्य रूप से मौलाना शमशाद उल कादरी,मौलाना बुरहान उल हुदा,हाजी मुख्तार सफी,सैयद शौकत अली, ताहिर खान, शाहिद अत्तारी,मुफ्ती अबू हुरैरा,माजिद अख्तर,हाजी अब्दुल रऊफ मुन्ना, इश्क अंजुम उपस्थित थे।