जमशेदपुर : झारखण्ड के डुमरी उपचुनाव मे इंडिया गठबंधन की झामुमो प्रतियाशी बेबी देवी ने जीत हासिल की ये जीत डुमरी के जनता की जीत है, डुमरी की जनता ने स्व. जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि दिया. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सैयद मुजफ्फरूल हक़ ने प्रदेश की जनता को बधाई दिया और कहा ये इंडिया की जीत हुई है | ये जीत साफ दर्शाता है की अब झारखण्ड की जनता ने एन डी ए को पूरी तरह नकार दिया है. 2019 के बाद प्रदेश मे 6 उपचुनाव मे से 5 मे प्रचण्ड जीत ये दर्शाता है की प्रदेश की जनता ने पूरी तरह मन बना लिया है और महागठबंधन वाली हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ही प्रदेश का कल्याण कर रही है और आगे भी करेंगी, ये जान चुकी है।
Advertisements