जमशेदपुर : हिन्दू उत्सव समिति द्वारा हिन्दू नववर्ष यात्रा को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से हिन्दू उत्सव समिति के संरक्षक उपेंद्र कुमार सिंह मस्तान, मातृशक्ति के रूप में कविता परमार, समाजसेवी मुकेश मित्तल, शंकर रेड्डी, अधिवक्ता राजहंस तिवारी, रथ यात्रा के अध्यक्ष बापी पात्रों, धर्मेंद्र प्रसाद, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता रवि प्रकाश, यात्रा संयोजक मृत्युंजय सिंह, पवन सिंह, बाला प्रसाद, प्रिंस राम, धीरज, सुखदेव, अश्वनी, गौ रक्षा से अवतार सिंह परमार, अक्षय कोड़ा व अन्य उपस्थित थे सभी ने सामूहिक रूप से बताया कि कल 29 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को हिन्दू उत्सव समिति के तत्वाधान में स्थान डिमना चौक ट्रांसपोर्ट नगर से लगभग पांच लाख रामभक्तों के साथ भव्य यात्रा निकाला जाएगा जिसका नेतृत्व हजारों मातृशक्ति रूपी महिलाएं करेंगी यह यात्रा मानगो चौक होते हुए मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर से महाराणा प्रताप चौक ओर पुराना कोर्ट होते हुए बंगाल क्लब के रास्ते साकची सुभाष मैदान (आमबगान) में पहुंचकर, 21 पंडितों द्वारा व हजारों रामभक्तों द्वारा भारत माता की भव्य आरती होगी जिसके साक्षी पूरा शहर बनेगा
डिमना चौक पर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा,श्रीराम भगवान की 21 फिट ऊंची प्रतिमा, श्रीराम दरबार,शिव परिवार, अघोरी नृत्य व रामगढ़ का डंका,बानर सेना आधुनिक भव्य डी. जे. जिसपे थिरकेंगे रामभक्त :- उपेंद्र कुमार सिंह
इस वर्ष यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र श्री राम भगवान की 21 फिट ऊंची प्रतिमा,व राम दरबार ,शिव परिवार की झाकियां साथ ही रामगढ़ का प्रसिद्ध डंका रहेगा जो उपस्थित रामभक्तों का मन मोह लेगा साथ ही आधुनिक भव्य डी. जे. रहेगा जिसके धुन पर हजारों रामभक्त थिरकेंगे
हजारों महिलाएं पारंपरिक परिधान में करेंगी यात्रा का नेतृत्व : कविता परमार
प्रत्येक वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष हिन्दू नववर्ष यात्रा में महिलाओं की सहभागिता अधिक रहने वाली है लेकिन इस वर्ष लाखो के भीड़ में हजारों की संख्या में पूरे शहर से महिलाएं यात्रा में शामिल होंगी और पारंपरिक परिधान के साथ महारानी लक्ष्मी बाई,व दुर्गावाती के समान अपने धर्म की रक्षा करने का संदेश देंगी ,सभी महिलाओं की अगुवाई मंजू जी,ममता ठाकुर,अमृता मिश्रा,उषा यादव,शशि आचार्य,संतोषी साहू,दुर्गा साहू ,पूजा कुमारी सहित अन्य करेंगी जो हिन्दू उत्सव समिति के महिला प्रमुख भी है
यात्रा को सफल बनाने व प्रसासन के सहयोग हेतु हिन्दू उत्सव समिति ने दी है 200 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी :- रवि प्रकाश
उपरोक्त भव्य यात्रा को सफल बनाने के लिए हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता रवि प्रकाश ने बताया कि विधि व्यवस्था व यातायात नियमों को पालन कराने के लिए हिन्दू उत्सव समिती ने लगभग 200 प्रमुख कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी दी है जो यात्रा के निमित्त सारे रास्ते मे यातायात नियमो का पालन कराने में अपनी महत्ती भूमिका निभाएंगे।
साथ ही हिन्दू उत्सव समिति के संरक्षक शिवशंकर ,कन्हैया व धर्मेंद्र सोनकर ने हिन्दू समाज से आह्वान किया कि शहर के समस्त हिन्दू परिवारों से आग्रह है कि हिन्दू एकता को बढ़ाने के लिए सभी हिन्दू अपने अपने घरों से एक व्यक्ति की सहभागिता इस यात्रा में सुनिश्चित करने की कृपा करें . इस अवसर पर अभिमन्यु प्रताप सिंह, पीयूष परासर, नीलेश पांडेय, अश्वनी सिंह, संजीत शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।