जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की अधिकृत यूनियन टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के फाउंड्री डिवीजन में रिक्त हुए एक कमेटी मेंबर के सीट पर चुनाव की प्रक्रिया सोमवार को शुरू कर दी गई। निम्न कार्यक्रम के अनुसार 21 अप्रैल से चुनाव की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई। जो इस प्रकार है।
- 21 अप्रैल 2025 को चुनाव नियमावली , चुनाव क्षेत्र संख्या के वोटर लिस्ट का प्रकाशन तथा दावे , प्रतिदावे का आमंत्रण..
- 22 अप्रैल 2025 को चुनाव क्षेत्र संख्या के वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन एवं नामांकन पत्र का वितरण…
- 24 अप्रैल 2025 को नामांकन पत्र जमा करने की तिथि , नामांकन पत्र के सूची का प्रकाशन , नामांकन पत्र के जांच की तिथि व वैध उम्मीदवारों के नाम का प्रकाशन…
- 25 अप्रैल 2025 को नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि तथा उम्मीदवारों के फाइनल लिस्ट का प्रकाशन…
- 26 अप्रैल 2025 को उम्मीदवारों के नामांकन पत्र के नमूने का प्रकाशन…
- 28 अप्रैल 2025 को मतदान , मतदान के पश्चात मतगणना तथा निर्वाचित सदस्य के नाम की घोषणा…