जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन प्रांगण में सेवानिवृत्त हुए लोगो का सम्मान शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आर के सिंह के द्वारा किया गया। सेवानृवित लोगो के नाम :- इंजन के महाबीर प्रसाद शर्मा, क्यू ए के धरणीधर बनर्जी, कैब एंड कॉल के प्रमोद कुमार राय, एक्सल से मोतिउर रहमान, ट्रांसमिशन से धनपति महतो, कैब एंड कॉल के अशोक कुमार, फाउंड्री के रविन्द्र प्रसाद।
सेवनृवितियों के द्वारा कई सुझाव दिए गए और यूनियन के द्वारा किये गए कार्यों की सभी मे प्रशंसा की। सम्मान समारोह में महामंत्री श्री आरके सिंह ने कहा आप सबका सुझाव हम लोगों के लिए नए कार्य करने का नया रास्ता बनाता है। बताते हुए काफी हर्ष हो रहा है कि पिछले दो वेतन समझौता से हम लोग बच्चों के शिक्षा और बच्चियों के शिक्षा के लिए लगातार प्रबंधन से मांग कर रहे थे उसकी रूपरेखा तैयार हो गया है और बच्चों को बहुत जल्द इसका लाभ मिलेगा ऐसी योजना लागू होने जा रही है। ऐसे ही बहुत सारे सुझाव जो आपके माध्यम से आते हैं हम लोग प्रबंधन से बात कर उसे इंप्लीमेंट या लागू करने का काम करते हैं और इसी तरह से टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन आपके सुविधाओं को इजाफा करने का काम करती रही है।
हम लोगों को काफी खुशी होती है आपके द्वारा हमारे कामों को जब सराहा जाता है। वहीं अध्यक्ष महोदय गुरमीत सिंह जी ने कहा कि हर एक कमेटी मेंबर बड़ी तत्परता के साथ सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर और एवं उनके समस्याओं के निदान के लिए दिन-रात लगे रहते हैं। यह जानकर हम लोगों को खुशी होती है। साथ ही साथ आप सबका सेवानृवित जीवन सुखमय बीते आप स्वस्थ रहें और आपके घर में खुशियां बिखरी रहे ऐसा मैं कामना करता हूं. आप सब को जब भी आवश्यकता हो तो यूनियन के सारे मेम्बर आपके लिए खड़े हैं। आप सब का जीवन सुखमय बीते ऐसी कामना करते हैं। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने दिया और मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया।