जमशेदपुर : ज्ञात हो कि सत्र 2024 – 2025 में गरीब परिवार के छात्रों का नामांकन आर. टी. ई . के माध्यम से होता है , प्रथम सूची (लॉटरी के माध्यम से )का प्रकाशन हुए और छात्रों का नामांकन हुए दो महीने बीत गए , लेकिन विभाग क्या पता किस नींद में है जिसकी जानकारी किसी भी अभिभावक और विभाग को नहीं है , इसी लिए उनके कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए युवा जदयू बहुत जल्द जिला के उपायुक्त महोदय से मिलकर सारी समस्याओं से उन्हें अवगत करवाएगा।
इस वर्ष नया नियम और नई तकनीक देखने को मिल रहा है हर वर्ष द्वितीय सूची निकाली जाती है और फिर बाकी बचे हुए सीटों को भरने के लिए आवेदक को पुनः स्कूल का नाम एडिट करके , दूसरे स्कूल का नाम भरना पड़ता है जिस जगह सीट खाली होती है वहां पे , लेकिन वर्ष प्रथम सूची के प्रकाशन के बाद ही , फॉर्म को ऑनलाइन एडिट कर स्कूल का नाम परिवर्तन विकल्प खोल दिया गया और अपडेट करने का अंतिम तिथि 10 जून 2025 तक था
उसके बाद आज 45 दिन हो गए है लेकिन विभाग के द्वारा द्वितीय लॉटरी नहीं किया गया है , जबकि अभी जुलाई महीना भी आधा बीत गया है, अभिभावकों का सब्र का बंद टूट रहा है , इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ होगा कि किसी जिले में मई तक बीपीएल का नामांकन खत्म न हो लेकिन पूर्वी सिंहभूम जुलाई तक भी बीपीएल का नामांकन समाप्त नहीं कर पाया. इस संबंध में कल माननीय विधायक सरयू राय से मुलाकात कर इसकी जानकारी उन्हें दिया जाएगा और अगर विलंब होता है तो अभिभावकों को साथ लेकर विरोध दर्ज भी करवाया जाएगा।
