जमशेदपुर। जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर के पवित्र छठ घाट तालाब में स्विमिंग पूल और आध्यात्मिक स्थल शंख मैदान में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल एवं कबड्डी कोर्ट कोर्ट निर्माण कार्य के विरोध में एक ओर जहां शहर के धर्मप्रेमियों में आक्रोश देखा जा रहा है। तो वहीं, सोमवार को सूर्य मंदिर समिति के तत्वावधान में समिति के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं विभिन्न क्षेत्रों के हजारों लोग जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन को लेकर मंदिर समिति के सदस्यगण एवं सनातन धर्मप्रेमी सुबह 11 बजे साकची स्थित नेताजी सुभाष मैदान में एकत्रित होंगें। जहां जुलूस की शक्ल में पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय की ओर कूच करेंगे। प्रदर्शन को लेकर सूर्य मंदिर की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। प्रदर्शन के संबंध में जानकारी देते हुए सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जमशेदपुर पुर्वी का हृदयस्थल सिदगोड़ा आज यहां के गौरवशाली आध्यात्मिक केंद्र सूर्यधाम की ख्याति के कारण पूरे झारखंड में अपनी एक नई पहचान स्थापित की है। परंतु विगत कुछ वर्षों से धर्मविरोधी मानसिकता लिए पुर्वी के निर्दलीय विधायक के द्वारा इसके सौंदर्य को नष्ट करने की साजिश लगातार की जा रही है। प्रत्येक वर्ष लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा से पूर्व कोई ना कोई अनावश्यक विवाद खड़ा कर छठ पूजा में विघ्न डालने का प्रयास किया जाता है। इससे ना केवल सूर्य मंदिर समिति बल्कि मंदिर में आस्था रखने वाले शहर के लाखों धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई है। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर मंदिर समिति की ओर से सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। इस प्रदर्शन में हजारों धर्मरक्षक सनातनी धर्मप्रेमी सुबह 11 बजे साकची नेताजी सुभाष मैदान में जुटेंगे और वहां से पैदल मार्च करते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय की ओर कूच कर धर्मविरोधी मानसिकता वाले विधायक के घृणित कार्यों की पूरी सच्चाई आम जनता के समक्ष रखेंगे। सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने लौहनगरी के सभी धर्मरक्षकों एवं धर्मप्रेमी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और गौरवशाली धरोहर को नष्ट करने वाली शक्तियों के साजिश को विफल करने की मुहिम में साथ देने की अपील की है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर के छठ घाट तालाब में स्विमिंग पूल और शंख मैदान में बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण कार्य के विरोध में सूर्य मंदिर समिति सोमवार को करेगी उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, नेताजी सुभाष मैदान से उपायुक्त कार्यालय तक करेंगे पैदल मार्च
Advertisements