Patamda : आदिवासी उच्च विद्यालय, बोड़ाम में जर्जर हो चुके भवन से गुरुवार को अचानक छत का प्लास्टर गिरने पर अफरा तफरी मच गई। विद्यालय भवन के अंदर अपने कक्षा 6 में पढ़ाई के लिए बैठी तीन छात्राओं अनिता महतो, रचना महतो एवं पूजा महतो को चोट लगी और घायल हो गईं। इस घटना में अनिता महतो के हाथ में चोट लगी है जबकि रचना महतो व पूजा महतो को सिर पर हल्की चोट लगी है।
इस संबंध में घटना के बाद विद्यालय के अभिभावकों में घटना को लेकर रोष है। शिक्षकों ने इसकी सूचना अभिभावकों देने के पश्चात अपने स्तर से चिरूडीह नर्सिंग होम में भर्ती कराया एवं इलाज की व्यवस्था की।
Advertisements