जमशेदपुर : टाटानगर और आदित्यपुर के आउटर में रेलवे ट्रैक में पानी भर जाने के कारण कई ट्रेनों को रद कर दिया गया। जबकि, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है। गुरुवार सुबह 3:15 एवं 4:20 बजे पर चलने वाली टाटानगर से खड़गपुर जाने वाली दोनों पैसेंजर ट्रेनों को अचानक रद कर दिया गया है।
बुधवार रात 11:00 बजे खड़गपुर से टाटानगर आने वाली पैसेंजर ट्रेन गुरुवार सुबह 4:00 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची। दोनों ट्रेनों के रद हो जाने से यात्री परेशान है। रेलवे के कर्मचारियों ने बताया कि अप और डाउन रेलवे ट्रैकों में टाटानगर एवं आदित्यपुर स्टेशन के आउटर में रेलवे ट्रैक पूरी तरह पानी भर गया है। आउटर केबिन से स्टेशन में ट्रेनों को घुसने में 6 से 7 घंटे लग रहे हैं।
कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है। संभलेश्वरी एक्सप्रेस को टाटानगर स्टेशन में नहीं भेजकर उसे पुरुलिया होते हुए हावड़ा भेजे जाने का अनाउंसमेंट किया गया। मुंबई हावड़ा मेल ट्रेन को डायवर्ट करने का अनाउंसमेंट कर दिया गया है। यह गाड़ी भी सीनी, पुरुलिया होते हुए हावड़ा चली जाएगी। टाटानगर स्टेशन नहीं जाएगी।
मुंबई से चलकर हावड़ा की ओर जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस का अभी रूट डायवर्ट कर दिया गया है। यह गाड़ी भी टाटानगर स्टेशन नहीं आएगी। आरा से चलकर टाटा होते हुए दुर्ग जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट भी डायवर्ट कर दिया गया है। यह ट्रेन अब टाटानगर स्टेशन नहीं आकर कांडरा स्टेशन से चलेगी। टाटानगर स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए स्टेशन से कांडरा स्टेशन जाने के लिए बस की व्यवस्था की गई है।
