जमशेदपुर : जवाहरनगर रोड नंबर 15 अनमोल ग्राउंड में वीनस पब्लिक स्कूल का वाशिक खेल खुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ अजय मिश्र विशिष्ट अतिथि, मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान, समाज सेवी डॉ अफरोज शकील, एपेक्स स्कूल के शमशुद्दीन और एपीजे कलाम स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद ताहिर उपस्तित थे। आए हुए अतित्तियों का स्वागत स्कूल के डायरेक्टर शब्बीर अहमद ने माला और बुके भेंट कर किया और स्कूल की प्रिंसिपल दिलशाद ने स्पीच दे कर बच्चों का हौसला बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा 10 तक 300 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। फर्स्ट सेकंड और थर्ड आने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो मेडल और गिफ्ट देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए शिक्षक और शिक्षिकाएं रज़िया परवीन, नगमा जमील, सलीहा बेगम, शाहीन परवीन, शागिर अहमद, मोहम्मद सलीम, सरवत जहां, फरहीन नाज़ शामिल थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Advertisements