JAMSHEDPUR : सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत राम मंदिर चौक पर गुरुवार की शाम अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब कुछ युवकों के बीच आपसी विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और युवक एक दूसरे से भिड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही सोनारी पुलिस और पीसीआर वैन तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मौजूदगी से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया और कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं घटी।
हालांकि इस झड़प के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यह विवाद आपसी मतभेद को लेकर था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और युवकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।इस घटना के बाद इलाके में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया, लेकिन पुलिस गश्त बढ़ा दिए जाने से स्थिति सामान्य बनी हुई है।
