जमशेदपुर : देश में छठे और झारखंड के तीसरे चरण के मतदान में एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी मुकेश लुणायत अपनी पत्नी के साथ और साथ में पीडी आईडीटीए दीपांकर चौधरी ने अपने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते है आम मतदाताओं की तरह अपना–अपना मतदान किया।
लोकसभा चुनाव 2024 के इस छठे चरण में सुबह 11 बजे तक 25.76% मतदान हुआ. वोटर्स ने बंगाल में 36.88% मतदान, दिल्ली में 21.69% जबकि UP में 27.06% वोट डाला।
साथ ही किशोर कौशल बोले, ‘सएसपी करें अपने मताधिकार का प्रयोग तभी होगा सुदृढ लोकतंत्र का निर्माण’
Advertisements