जमशेदपुर : सरकार के इस फैसले का हम झारखंड के तृतीय समुदाय स्वागत करते हैं की पहली बार झारखंड सरकार ने हमलोगों के लिए सोच बदली अभी तक किसी सरकार ने हमारे बारे में सोचा तक नहीं लेकिन झामुमो सरकार ने इतना बड़ा फैसला लेकर हमें एक सम्मान दिया है. हम झारखंड के तृतीय लिंग समुदाय बहुत-बहुत आभार करते हैं झारखंड सरकार का जिन्होंने हमें पहली बार इंसान समझा सरकार से यही गुजारिश है कि सरकार पेंशन योजना का लाभ टीजी कार्ड के माध्यम से सभी तृतीय लिंग समुदाय को दे ताकि चीज सही तरीके से हो मैं अमरजीत सिंह उत्थान संस्था की सचिव तहे दिल से धन्यवाद करती हूं और झारखंड सरकार का आभार प्रकट करती हूं।
Advertisements
