जमशेदपुर : झारखण्ड सरकार के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण व उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव जी के साथ सर्किट हाउस में शिस्टाचार मुलाक़ात किया । मंत्री जी को मिथिलांचल दरभंगा एकता मंच की तरफ की ओर सें जमशेदपुर शहर आगमन पर पुष्पगुच्छा देकर अभिनन्दन किया । बहुत जल्द बारीनगर के प्रांगण में मंत्री जी का भब्य अभिनन्दन सह सम्मान समारोह होगा । इस मौक़े पर झारखण्ड क्रीड़ा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सैयद मुजफ्फरूल हक़, सेंट्रल पीस कमिटी के सदस्य शकील सिद्दीकी, समाजसेवी सहनवाज़ शमीम, सोनू, अकील अज़हर आदि मौजूद रहे।