जमशेदपुर : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चांडिल स्थित नारायण आईटीआई की ओर से रविवार को बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सेफ्टी मैनेजमेंट के पासआउट विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन विजय आनंद मुनका थे।
सम्मानित अतिथि एसिया के दशरथ उपाध्याय, सीएमडीसी के मनोज सिंह, स्वदेशी जागरण मंच के बंदे शंकर सिंह एवं टाटा स्टील सेफ्टी प्रोफेशनल संजय कुमार थे। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक जटाशंकर पांडेय ने की अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरुआत की। तत्पश्चात संस्थान की ओर से अतिथियों को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि विजय आनंद मुनका ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दीक्षांत समारोह छात्र-छात्राओं के लिए बड़ा सुअवसर है।
अपने संबोधन के क्रम में मौजूदा दौर में औद्योगिक शिक्षा एवं कौशल विकास की महत्ता पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि यह संस्थान ग्रामीण क्षेत्र में औद्योगिक शिक्षा की अलख जगा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार से जोड़ना किसी चुनौती के कम नहीं है।
समारोह में दशरथ उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को संस्थान से प्राप्त शिक्षा व ज्ञान का जीवन में समुचित उपयोग कर करियर संवारने एवं अपने क्षेत्र, राज्य व देश के विकास में सहभागी बनने की सीख दी। मनोज सिंह ने भी विदायर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपने ज्ञान का सदुपयोग कर अपने परिवार समेत समाज के उत्थान की दिशा में कार्य करने की सीख दी। वहीं संजय कुमार ने औद्योगिर समेत जीवन के हर क्षेत्र में सेफ्टी (सुरक्षा) की आवश्यकता व महत्ता पर प्रकाश डाला। बंदे शंकर सिंह ने समारोह में प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक जटाशंकर पांडेय ने संस्थान के स्थापना काल 2014 से लेकर अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने आज गुरु पूर्णिमा की महत्ता व वेदव्यास की जयंती पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि आज जबकि विद्यार्थियों के लिए इस दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है, यह आध्यात्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत ही शुभ है। विद्यार्थियों को शिक्षण, प्रशिक्षण एवं अपने ज्ञान का समाज, राज्य व देशहित में सदुपयोग करने का उपदेश दिया। साथ ही बताया कि संस्थान में नौ तरह के रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाता है।
दीक्षांत समारोह में संस्थान में संचालित पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सेफ्टी मैनेजमेंट के 110 छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। इनमें पांच छात्राएं एवं 105 छात्र शामिल हैं। समारोह का संचालन संस्थान के प्रोफेसर सुदुष्ट कुमार ने किया। इस अवसर पर नारायण आईटीआई के ट्रस्टी एसएन ठाकुर, ट्रस्टी अधिवक्ता निखिल कुमार, फैकल्टी मेंबर जयदीप पांडेय, शांति राम महतो समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Advertisements