रक्तदान मानवता के साथ आपसी प्रेम को दर्शाता है : दिनेश कुमार
जमशेदपुर : छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार की ओर से संस्था के पांचवी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें यूनिट 135 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. कार्यक्रम में मुख्यरूप से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित हुए. दिनेश कुमार ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा की रक्तदान मानवता के साथ आपसी प्रेम को भी दर्शाता है, जमशेदपुर के युवा रक्तदान के मामले में इतना जागरूक हो गए है की प्रत्येक दिन शहर के कैंपों में रक्तदान करने वाले सैकड़ों लोग पाए जाते है।
कार्यक्रम में संस्था की संस्थापक शीलू साहू, अध्यक्ष आकाश साहू, गजेंद्र साहू, भूषण प्रसाद, नंदनी चौधरी, नेहा साहू, ललिता साहू, दयाल साहू, संतोष साहू, ललित साहू, छगन साहू, दिव्यानि साहू, लकेश्वरी साहू, अंजलि साहू, हिमांशु साहू, सरोज साहू, हेमंत साहू, शुशील चौधरी, गौरव साहू, शिवम् चौधरी व अन्य सदस्यों का योगदान रहा।
Advertisements