जमशेदपुर : शहर में फ्लैट बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है। मुस्लिम बस्ती, घाटशिला निवासी सेख सहिद उद्दीन ने वरीय पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर को आवेदन देकर दो लोगों पर 26 लाख 13 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि 25 जनवरी 2022 को महारा आलम और मोहम्मद आशिफ इकबाल नामक व्यक्तियों ने उन्हें AL-Hayat Apartment में फ्लैट दिखाया और एकरारनामा के तहत पूरी रकम ले ली। फ्लैट की रजिस्ट्री जून 2022 तक कराने का वादा किया गया था, लेकिन अब न तो फ्लैट दिया जा रहा है और न ही पैसे लौटाए जा रहे हैं।
पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट की धमकी भी दी। सेख सहिद उद्दीन हृदय रोगी हैं और इस धोखाधड़ी के कारण मानसिक और आर्थिक रूप से बेहद परेशान हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि या तो उन्हें उनका फ्लैट दिलाया जाए या फिर उनकी रकम वापस कराई जाए।
जमशेदपुर में प्रॉपर्टी से जुड़े धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में टेल्को थाना क्षेत्र में भी 20 लाख की ठगी के आरोपी बिल्डर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं, बिष्टुपुर क्षेत्र में 5 करोड़ की प्रॉपर्टी फ्रॉड का मामला भी सामने आया था। पुलिस प्रशासन ने ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रॉपर्टी डील के दौरान पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें ताकि ठगी से बचा जा सके।


















