जमशेदपुर : आज “एक नई उड़ान” सामाजिक संस्था द्वारा VBDA कार्यालय, नीलडिह में एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। इस शिविर के मुख्य अतिथि सुनील चौधरी (DSP) रहे, जिन्होंने रक्तदाताओं और आयोजकों की सराहना करते हुए समाज में ऐसे प्रयासों को प्रेरणास्पद बताया।
इस अवसर पर कुल 45 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो ज़रूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा।
कार्यक्रम के दौरान कुछ विशेष उपलब्धियां भी रहीं:
अध्यक्ष सुमन पांडेय ने आज के दिन अपना 50वां रक्तदान पूर्ण कर एक प्रेरणादायक मिसाल कायम की। साथ ही संतोष द्विवेदी का जन्मदिन भी समाज सेवा के माध्यम से मनाया गया, जो एक प्रेरणादायक पहल रही।
इस शिविर की सफलता में जिन सदस्यों की अहम भूमिका रही, वे हैं :प्रवीन कुमार, सुमन पांडेय, श्रीराम, मनीष, समीर सरकार, लक्ष्मण और सुबोध। इन सभी की मेहनत, समर्पण और संगठन के प्रति लगन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
“एक नई उड़ान” संस्था सभी रक्तदाताओं, स्वयंसेवकों और उपस्थित अतिथियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करती है और भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है।
