साकची स्थित श्री श्री हनुमान मन्दिर में हनुमान प्राकट्योत्सव पर हुआ भव्य आयोजन.. छोटे नवीन विग्रह की हुई प्राण प्रतिष्ठा.. “श्रीराम पथ” के नाम से हुआ मन्दिर मार्ग नामकरण.. उमड़े श्रीराम भक्त
जमशेदपुर : श्री हनुमान प्राकट्योत्सव के मौके पर मंगलवार को साकची स्थित श्रीश्री हनुमान मन्दिर (निकट रिलायन्स ट्रेंड्स) में भव्य आयोजन हुआ. इस दौरान श्री हनुमानजी के छोटे विग्रह की अनुष्ठान पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई. पूजन उपरांत सामूहिक हनुमान चालिसा पाठ एवं महाआरती का आयोजन हुआ और भक्तों के मध्य प्रसाद एवं शरबत का वितरण हुआ. पुरोहित पिंटू पांडेय एवं सूरज ओझा ने अनुष्ठान संपन्न कराया. वहीं बतौर यजमान अंकित आनंद, सूजल कुमार ने पूजन कार्य किया. सनातन उत्सव समिति के तत्वाधान में मन्दिर प्रांगण को भगवा पताका एवं रंगीन कपड़ों और फूलों से सुसज्जित किया गया था।
वहीं भक्तों के लिए डीजे की व्यवस्था की गई थी जहाँ आरती के उपरांत भक्तिमय संगीत के धुन पर श्रद्धालु थिरकते दिखें. श्रद्धालुओं के मध्य 1001 हनुमान चालिसा वितरित किये गये. आम राहगीरों ने भी पूजन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. देर शाम भव्य आतिशबाजी और विहंगम आयोजन के मध्य मन्दिर मार्ग मुख्य सड़क का नामकरण किया गया. उक्त सड़क का नाम “श्रीराम पथ” के तौर पर अंकित करते हुए बोर्ड स्थापित की गई।
श्रद्धालुओं द्वारा नारियल फोड़कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर के नामकरण की औपचारिकता पूरी की गई. सड़क के नामकरण को लेकर बड़े स्तर पर शहरवासियों से प्रचार और जागरूकता अभियान चलाने निमित्त आह्वाहन की गयी. महाआरती में जुटे श्रीराम भक्तों ने संकल्प लिया कि शीघ्र ही वहाँ भव्य श्री हनुमान मन्दिर निर्माण की दिशा में पहल की जायेगी और अड़चन, बाधा उत्पन्न करने वालों की सच्चाई आमजनों के मध्य लाई जायेगी।
आयोजन में सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, अंकित आनंद, सहित ललित राव, कुलदीप सिंह, शुभम, राहुल दुर्गे, मनीष प्रसाद, हर्ष अग्रवाल, मुस्कान गोराई, मीरा सिंह, रीतिका श्रीवास्तव, विकास कुमार, पंकज पटेल, अंकित सिंह, ऋतिक चौबे, विदेशी जाल उर्फ़ मुखिया, पंडित वर्मा सहित समिति के अन्य सदस्यों का रचनात्मक सहयोग रहा. वहीं महाआरती में शामिल होने वालों में विशेष रूप से सुधांशु ओझा, कमलेश दूबे, मुन्ना चौबे, श्रीनिवास तिवारी, अप्पू तिवारी, छक्कन चौधरी, जोगिंदर सिंह जोगी, सुरेंद्र शर्मा, राकेश साहू, पुत्तन मिश्रा, रॉकी सिंह, संदीप सिंह एवं अन्य की उपस्थिति रही।