जमशेदपुर : सामाजिक, धार्मिक व आध्यात्मिक संस्था “श्री शिव शक्ति परिवार” के बैनर तले 60 भक्तों का जत्था आज रांची होते हुए टाटा पहुंचा। मुख्य रूप से यात्रा के दरम्यान वाराणसी में श्री बाबा विश्वनाथ,गढ़वाल क्षेत्र में श्री आदि कैलाश और जम्मू क्षेत्र में माँ वैष्णव देवी, श्री शिवख़ोरी दर्शन और बाबा अमरनाथ बर्फ़ानी जी के अद्भुत व दुर्लभ दर्शन हुए । ज्ञात रहें 29 जून को बाबा के पट खुलने के साथ ही बाबा बर्फ़ानी के दर्शन प्रथम दिवस व प्रथम जत्थे में पवित्र गुफा में सभी भक्तों को हुए।
इस जत्थे में उमेश मण्डल, आनंद,मनोहर घोष,बिजय दूबे, प्रभा देवी, अमर प्रताप, नितेश,अलोक बिहारी, कैलाशी अरविन्द, कैलाशी मीना, कंचन, रेणु, रीता,एम कुमारी, पुष्पा देवी, सुरेश, रंजीत, निखिल, रविंद्र, रमाकांत, मिथिलेश शरण,एस मूर्ति, चिन्ना राव, एम बी एन राव,सुरेन्द्र, कैलाशी बबलू, कैलाशी विजय आदि भक्तों में 40 पुरुष व 20 महिला भक्त शामिल रहीं। वापसी पर जत्थे का भव्य स्वागत राँची में कैलाश करुणा के संस्थापक कैलाशी अरविन्द जी एवं उनके टीम द्वारा किया गया।
Advertisements