गम्हरिया से बाबा बैजनाथ धाम देवघर में सावन महीने के दूसरे सोमवार को बाबा की पूजा और जल चढ़ाने के लिए 7 युवाओं की ग्रुप रवाना हुई। सुल्तानगंज से मां गंगा की जल लेकर पद यात्रा करते हुए देवघर के लिए प्रस्थान किए हैं, दूसरी सोमवार को बाबा को जल चढ़ाने का है इनका लक्ष्य और इसके बाद बाबा बासुकीनाथ की दर्शन करेंगे। इसमें जय सिंह, शशि प्रकाश, सौरव कुमार, कुणाल गुप्ता, निहाल गुप्ता, नागेंद्र शर्मा और मनीष शर्मा शामिल है।
Advertisements