जमशेदपुर : केबुल मुखी समाज गोलमुरी की एक बैठक सचिव गुरुचरण मुखी के अध्यक्षता में CWA क्लब में संपन्न हुई. इस बैठक में वर्तमान समय में समाज में होने वाली समस्याओं एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही साथ शिक्षा पर भी चर्चा करते हुए इस वर्ष JAC, CBSE, ICSE बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए आगामी 28 जुलाई को “प्रतिभा सम्मान समारोह -2024” का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
इस समारोह में अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा. इस विषय पर अधिक जानकारी हेतु 9279248503 एवं 8521754768 नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं l इस बैठक के माध्यम से समाज के लोगों से भी अपील किया गया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना पूर्ण योगदान दें. बैठक का संचालन सुमंत मुखी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संजय मुखी ने दिया. इस बैठक में निम्नलिखित लोग उपस्थित थे – गोपाल मुखी, हेमसागर कुमार, चीकू मुखी, रिकू मुखी, मंगल मुखी, विकाश मुखी, देवेश मुखी, सुमित मुखी, नीलकंठ मुखी, आकाश मुखी, शिवू मुखी, टिंकू मुखी, आर्यन मुखी, निखिल महानन्द, रुपेश मुखी, कार्तिक मुखी आदि सभी सदस्य उपस्थित थेm
Advertisements