जमशेदपुर : सोनारी के निर्मलनगर बस्ती में टीओपी के समक्ष वर्षों से चले आ रहे निर्मलनगर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा के मैदान को अतिक्रमण करने के लिए असामाजिक तत्वो द्वारा बांस से घेर दिया गया और बस्ती वासियों के साथ काफी देर तक बवाल काटा। घटना की सूचना मिलते ही भाजयुमो नेता अभिषेक डे के नेतृत्व में निर्मल नगर बस्तीवासियों के साथ बैठक किया गया एवं इसके उपरांत सोनारी थाना जाकर ज्ञापन दिया गया। अभिषेक डे की उपस्थिति में व समिति के अध्यक्ष नरेश बागती की अध्यक्षता में यह तय हुआ कि सोमवार के दिन उपायुक्त से मिलकर पूजा कमेटी अपना ज्ञापन सौंपेगी।
Advertisements