जमशेदपुर : मानगो एन एच-33 स्थित राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर के अध्यक्ष दया कांत तिवारी ने प्रेस वार्ता कर रामनवमी उत्सव की तैयारी जानकारी देते हुए बताया की 22 वर्षों से एन एच 33 स्तिथ राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर के द्वारा राम नवमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाता रहा है इस वर्ष समिति के सदस्यों ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य की खुशी में रामनवमी का उत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। महानवमी के दिन कोलकाता से टी सीरीज के कलाकारों के द्वारा मंदिर प्रांगण में भजन संध्या प्रस्तुत किया जाएगा। मनोज रंगीला और उनकी टीम के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा कार्यक्रम के दौरान राम रावण युद्ध का जीवंत झांकी प्रस्तुत किया जाएगा।
विजयदशमी के दिन जिला प्रशासन के मापदंड के अनुसार स समय शोभा यात्रा निकाला जाएगा, शोभायात्रा में रामगढ़ से आए 72 सदस्य टीम के द्वारा डंका, ताशा और हुडका बजाया जाएगा। बिहार के मुंगेर से आए 24 सदस्य युवाओं और महिलाओं की टोली पारंपारिक हथियार के साथ खेल तथा मार्शल आर्ट प्रदर्शित करेंगे । राम भगवान और सीता मां के पूरे परिवार का जीवंत झांकी शोभायात्रा में दर्शाया जाएगा । एन एच 33 को पूरी तरह विद्युत सज्जा से सजाया गया है । पूरे एनएच में भगवा ध्वज लहरा रहा है. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अध्यक्ष दया कांत तिवारी, भाजपा नेता विकास सिंह, सचिव मदन वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदीप मौर्या, महासचिव विजय वर्मा, महेश प्रसाद एवं मंदिर के पुजारी जितेंद्र झा सभी लोग उपस्थित थे।