जमशेदपुर : घाटशिला जेल में गांजा लेकर घुसने की कोशिश कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई धालभूमगढ़ थाना पुलिस ने की है। घाटशिला जेल में गेट पर तैनात गार्डों ने इस युवक को पकड़ा था। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। धालभूमगढ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक को जेल भेज दिया गया है। जो युवक गिरफ्तार हुआ है, उसका नाम सुजल गोराई है।

















































वह घाटशिला थाना क्षेत्र के खारिका शोल का रहने वाला है। बताते हैं कि वह अंदर बंद कैदी से मिलने का बहाना कर जेल गेट तक पहुंचा था और एक कैदी के जरिए अंदर गांजा पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। युवक ने अपनी अंडरवियर की जेब में गांजा रखा था। पहले तो गार्ड नहीं पकड़ पाए थे। मगर जब वह यह गांजा किसी को देने लगा तब पकड़ में आया।
मादक पदार्थ का धंधा करने वाले नेटवर्क की तलाश…….
सुजल गोराई के पास से गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने सुजल गोराई से पूछताछ की है। पुलिस उस नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है, जो इलाके में गांजा की सप्लाई करता है। इसी नेटवर्क से सुजल गोराई ने गांजा खरीदा था। पुलिस का कहना है कि नेटवर्क का पता लगाकर इसके सदस्यों पर कार्रवाई की जाएगी।





