Jamshedpur : जमशेदपुर के जुबली पार्क में एक तेज़ रफ्तार कार ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक और स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, कार चालक ने खुद दोनो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां दोनो का इलाज चल रहा है. इस घटना में स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार तेज रफ्तार से बिष्टुपुर की ओर से साकची की ओर जा रही थी जबकि, बाइक और स्कूटी सवार साकची से बिष्टुपुर की ओर जा रहे थे. कार अचानक से अनियंत्रित होकर बाइक और स्कूटी से जा टकराई. फिलहाल दोनो घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
Advertisements