जमशेदपुर : कदमा थाना के ठीक आगे एम-टू मोड़ के पास रविवार की दोपहर मिक्सर मशीन की ठोकर से एक कार क्षतिग्रस्त हो गयी. गनिमत है कि घटना के समय कार पर सवार लोग बाल-बाल बच गये. घटना के समय राहगीरों को लग रहा था कि बड़ा हादसा हो गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार पर कोलकाता हाई कोर्ट के अधिवक्ता रंजीत झा सवार थे. कार पर उनके साथ उनकी पत्नी और एक बच्चा भी था. रंजीत झा आदित्यपुर स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर पर गये हुये थे. लौटने के क्रम में वे रविवार को कदमा बाजार की तरफ से जा रहे थे. इस बीच ही ठीक कदमा थाना के आगे एम-टू मोड़ पर मिक्सर मशीन ने साइड से ठोकर मार दी. घटना में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे फुटपाथ पर चढ़ गयी और बड़ा हादसा टल गया।
Advertisements