जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना पुलिस ने अश्लील मेसेज भेजनें के आरोपी कृष्णकांत प्रसाद के सोनारी स्थित दो आवास मे न्यायलय का इस्तेहार चिपकाया, एक महीने के भीतर आरोपी को न्यायलय मे शाशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया गया है।
बताया जाता है की कृष्णकांत प्रसाद ने विगत दिनों मानगो निवासी एक युवती को अश्लील मैसेज मोबाइल पर भेजा था, जिसके बाद युवती के पिता ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, इस मामले मे कृष्णकांत फरार है, बुधवार को न्यायलय के आदेश के तहत सोनारी थाना पुलिस ने कृष्णकांत के सोनारी स्थित भाड़े के घर एवं पैतृक घर दोनों मे ही इस्तेहार चिपकाया साथ ही एक महीने के भीतर न्यायलय मे शाशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया।
Advertisements