जमशेदपुर : भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सासंद आदित्य साहू से आजसू प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर चुनावी चर्चा में शामिल हुए इससे पूर्व भाजपा नेता सह पूर्वी विधानसभा के वरीय नेता भूपेंद्र सिंह द्वारा आजसू पार्टी के साथ पूर्वी विधानसभा में भाजपा और आजसू पार्टी के साथ समन्वय बनाने हेतु आवश्यक बैठक बुलाई थी।
उसके बैठक के निमित आजसू प्रतिनिधि मंडल उपस्थित हुआ था जिसमें बतौर अतिथि आदित्य साहू ने चुनावी चर्चा करते हुए एनडीए प्रत्यासी की जीत सुनिश्चित करने हेतु पूरे जिले में संयुक्त बैठक कर रणनीति बनाने और मिलकर एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने की सलाह दिए उक्त अवसर पर आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि आजसू पार्टी पूरे प्रदेश में एनडीए प्रत्यासी की जीत के प्रति आश्वस्त है और वर्तमान समय में एनडीए सरकार झारखंड की जरूरत है इसलिए आजसू पार्टी पूरी ईमानदारी के साथ आपके साथ खड़ी है और पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी विधानसभा सीट जीतकर झारखंड सरकार को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेगी।
बैठक में आजसू पार्टी के तरफ से जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, चंद्रगुप्त सिंह,अप्पू तिवारी,कमलेश दुबे, अशोक मंडल, विमल मौर्या, देवाशीष चौधरी, हेमंत पाठक, आकाश सिन्हा, उमाशंकर सिंह, राहुल प्रसाद, चंदन सिंह, सोनू सिंह, हैरी एंथोनी, विवेक प्रसाद, राजेंद्र सोनकर, मनोज मुखी समेत अन्य मौजूद रहे।