आदित्यपुर : एक हफ्ते के भीतर डीएवी एनआईटी के कक्षा आठवीं का दूसरा बच्चा अचानक गायब हुआ है. जिसका देर रात तक पता नहीं चला है. छात्र का नाम आर्यन कुमार है, जो आरआईटी थाना अंतर्गत बाबा कुटी का रहने वाला है. उसके पिता का नाम रंजीत कुमार है. बताया जा रहा है कि आर्यन शाम को एस टाइप ट्यूशन पढ़ने निकला था. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने निकले इसको लेकर आदित्यपुर थाने में मामला भी दर्ज कराया है. इधर बताया जा रहा है कि आर्यन का साइकिल रेलवे ट्रैक के पास पाया गया है जिससे परिजन चिंतित हैं. बता दें कि इससे पूर्व बीते 24 जुलाई की शाम घर से घूमने निकला डीएवी एनआईटी के कक्षा आठवीं के ही सक्षम ठाकुर रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था जो आदित्यपुर थाना अंतर्गत डीवीसी मोड़ के समीप बेसुध अवस्था में पाया गया था. सक्षम का परिवार आरआईटी थाना अंतर्गत वास्तु विहार के समीप रहता है.
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
ADITYAPUR : डीएवी एनआईटी क्लास 8 का आर्यन गायब, ट्यूशन के लिए घर से निकला, देर रात तक घर नहीं लौटा..आखिर कहां जा रहे बच्चे ?? क्या राज है इतने कम उम्र के बच्चे के गायब होने का
Advertisements