जमशेदपुर : मगध अस्पताल में अब आयुष्मान योजना के तहत ऑपरेशन की सुविधा बहाल हुई है. आईसीयू और एनआईसीयू की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा आज 60 सहियाओं को 5 लाख रुपए का ग्रुप हेल्थ इन्सुरेंस की सुविधा अस्पताल प्रबंधन ने उपलब्ध कराई है. उक्त जानकारी प्रेसवार्ता में अस्पताल प्रबंधन के एमडी डॉ ज्योति कुमार सिंह, डॉ सौम्या, निदेशक मीणा देवी, डॉ नीलोफर शामिल रही. मौके पर वैसे 65 सहियाओं को प्रमाणपत्र भी सौंपा जो कोविड के दौरान अपनी सेवा दी थी. अस्पताल में शीघ्र रोबोटिक सर्जरी और ऑपरेशन को सुविधा बहाल होगी, जिसके लिए रोबोटिक सर्जन डॉ नीलोफर यहां योगदान दे दी हैं. इसके अलावा यहां गॉलब्लेडर और हर्निया के ऑपरेशन की भी सुविधा दी जा रही है. अस्पताल में अतिरिक्त सुविधाओं में मृत शव को रखने के लिए डीप फ्रीजर की सुविधा, 30 बेड का वेंटिलेटर की भी सुविधा बहाल होगी।


















