जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा स्थित ADLS सनशाइन +2 स्कूल एवं Zudio मॉल परिसर में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं मॉल कर्मियों को आग लगने की स्थिति में बचाव के उपायों, तत्काल प्रतिक्रिया और सुरक्षित निकासी की विस्तृत जानकारी दी गई।

ADLS सन शाइन +2 स्कूल में आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान छात्रों और शिक्षकों को फायर अलार्म की पहचान, प्राथमिक अग्निशमन यंत्रों का उपयोग, सुरक्षित निकासी पथ तथा आपातकालीन परिस्थिति में संयम और सतर्कता से कार्य करने के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया । वहीं, Zudio मॉल, कदमा में आयोजित मॉक ड्रिल के माध्यम से मॉल स्टाफ को आग लगने की स्थिति में त्वरित निर्णय, फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग, आपातकालीन दरवाजों के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकलने जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। अभ्यास के दौरान सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई एवं वास्तविक आपदा की स्थिति में किस प्रकार सावधानीपूर्वक और संगठित रूप से कार्य किया जाए, इसकी व्यवहारिक जानकारी प्राप्त की।

