जमशेदपुर : 15 अगस्त के मौके पर खरंगाझार चौक टेल्को में झंडातोलन के बाद खडगाझार रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह एवं बारीनगर पंचायत के उप मुखिया आलमताज़ ने अधिवक्ता गुड्डू हैदर को सी डब्लू सी के सदस्य के तौर पर चयनित होने पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उप मुखिया आलमताज़ ने कहा कि प्रतिष्ठा वाली पद पर क्षेत्र के सामाजिक व्यक्ति गुड्डू हैदर के चयनित होने पर क्षेत्र का भी सम्मान बढ़ा है. इस अवसर पर कांग्रेस नेता नन्दलाल सिंह, मो शरीफ, इरसाद अली, आमिर हसन, जय नारायण सिंह, लाल बाबू, इनामुल हक़, मो नसीम, झंडू आदि लोग मौजूद थे।
Advertisements