जमशेदपुर : मानगो में जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों सज्जाद उर्फ टेंडा के हत्या के बाद उसके भाई डाबर ने एक अधिवक्ता को घर खाली करने की धमकी दी है. अधिवक्ता एसएसपी दरबार पहुंचकर एसएसपी से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई हैं. आपको बताते चलें कि डाबर के भाई के हत्या के अभी एक सप्ताह भी नहीं बिता की दूसरी तरफ डाबर ने जमीन के मामले में ही वकील को धमकी दे डाली. वैसे अब तक मानगो क्षेत्र में जो हत्या हुई है ज्यादातर हत्या जमीनी विवाद और बर्चस्व में हुई हैं. उधर वकील काफी देर सहमे है और एसएसपी से मृतक डागा के भाई डाबर पर कानूनी करवाई करने की मांग की हैं।
Advertisements