Jamshedpur : जमशेदपुर व्यवहार न्यायलय परिसर मे बीते शाम एडीजे 1 के पेशकार राकेश कुमार पर चापड़ से हुए हमले ने एक बार फिर न्यायलय के सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है, लचर सुरक्षा वयवस्था के खिलाफ न्यायलय के तमाम अधिवक्ताओं ने शनिवार कों पेन डाउन स्ट्राइक किया।
गौरतलब हो की जमशेदपुर व्यवहार न्यायलय मे हमले की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले गोली चालन की घटना भी बार भवन मे हो चुकी है, लेकिन सुरक्षा के नाम पर कुछ ही दिन तक सुरक्षा कों कड़ा किया जाता है और फिर से जस की तस अवस्था मे सुरक्षा वयवस्था पहुँच जाती है, ऐसे मे शुक्रवार देर शाम पेशकार राकेश कुमार पर हुए हमले ने सुरक्षा वयवस्था की पोल खोल दी है, शनिवार कों तमाम अधिवक्ताओं ने पेन डाउन स्ट्राइक कर दिया है।
अधिवक्ताओं के अनुसार ज़ब ज़ब इस तरह की घटना घटित होती है तब तब कुछ दिनों के लिए सुरक्षा बढ़ा दी जाती है और इसके बाद फिर से सुरक्षा मे कोताही की जाती है, अधिवक्ताओं ने जिला प्रशाशन से स्पस्ट रूप से मांग की है की सुबह न्यायलय शुरू होने से लेकर रात्रि आठ बजे तक न्यायलय मे कड़ी सुरक्षा का इंतेज़ाम करें, ताकि आगे इस तरह की घटना कभी घटित न हो सके।