जमशेदपुर : आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की आजसू के आंदोलन और सहिया के प्रति समर्पण देख मंगल कालिंदी जैसे विधायक की जमीन खिसकती दिखने लगी है इसलिए मुख्यमंत्री से बात करने और उन्हें आश्वस्त कर मिडिया के माध्यम से ढोंग कर रहे है अगर सही में मंगल कालिंदी को उन 42 हजार सहिया दीदी को सहयोग करना चाहते है या उनका दुख दर्द बाटने की बात करते है तो राज्य में धरने दे रही सभी सहिया दीदियों का आंदोलन समाप्त करवा देना चाहिए अन्यथा मुख्यमंत्री के नाम से झूठी अफवाह फैला उन महिला के साथ जो लगभग 15 दिनों से धरने पर बैठी है उनके उम्मीदों पर पानी फेर रही है, स्वास्थ्य मंत्री, से लेकर मुख्यमंत्री तक खतियान यात्रा और आभार यात्रा जैसे जनता को दिग्भ्रमित करने की सुनियोजित साजिश रचने का प्रयास कर रहे है इससे प्रदेश की आम जनता अवगत है और इस तरह के झांसे में आने वाली नही है
अप्पू तिवारी ने कहा की मंगल कालिंदी आपकी चालाकियां जुगसलाई की जनता के साथ साथ सहिया दीदी भी समझ चुकी है और आपके झांसे में आने वाली नही है और आजसू इसके लिए आंदोलन का आगाज कर चुकी है और और इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी, जनप्रतिनिधि के तौर पर आपका कार्यकाल जुगसलाई के जनता के लिए 5 वर्षो के लिए काला अध्याय बन कर रह जाएगा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
सहिया दीदी के समर्थन और आजसू के आंदोलन से भयभीत मंगल कालिंदी सहिया संग ढोंग करना बंद करे : अप्पू तिवारी
Advertisements